Tuesday, September 12, 2023

 ECMS के समर्पित व सेवाभावी संकल्प को साकार रूप प्रदान करते हुए एमपीएस, प्रताप नगर , जयपुर में 17 अगस्त, 2023 से 4 सितंबर, 2023 तक द्वादश दिवसीय विशेष पौधा-वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के 3000 से अधिक विद्यार्थियों को प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार के पौधे देकर पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा दी गई और इसी प्रेरणा के तहत दसवीं कक्षा की छात्रा स्नेहा शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष काव्य रचना की......


आओ हम पर्यावरण बचा लें! 

🌴🌲🦚🦜🍀

दोनों हाथ बढ़ाकर

हम अपने

हरे-भरे नन्हें पौधों 

को सँभालें

बड़े होने तक उनको 

दें संरक्षण

आओ हम सब 

पर्यावरण बचा लें।


नन्हें पौधों को गर 

हमने सँभाला

प्रकृति हमारी होगी 

फिर हरी-भरी,

मिलेगी फिर प्राणवायु 

हम सभी को

बगीचों की भव्यता 

होगी फिर न्यारी।


पालते हम ज्यों 

घर में स्व पुत्र को

त्यों ही वात्सल्य दें 

नन्हें पौधे को,

देगा वह सर्वजन को 

शीतल छाया

अनुकूलता-वेदन कर 

पाएगी हमारी काया।


बड़े जब हो जाएँगे 

वे नन्हें पौधे

चिड़ियों की चहक 

करेगी मन को आनंदित,

लद जाएँगे जब वे पौधे

पत्तों,फूल,फलों से

देख उन नन्हें पौधों को

मन होगा सभी का प्रमुदित।

🦚🦚🌳🌳🌳🦜


 स्नेहा शर्मा

 XA4

3 comments:

  Children are like wet cement: whatever falls on them makes an impression.” – Haim Ginott   Moral values are defined as guidelines that a...