Tuesday, August 31, 2021

     

  हमारे आधार :   शिक्षा संस्कार

 शिक्षा अगर स्तंभ है, तो नींव है संस्कार।  

 सद्गुण सुख की खान है,जिस पर टिका संसार।।


शिक्षा और संस्कार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। शिक्षा मनुष्य के जीवन का अनमोल उपहार है, जो व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है। संस्कार, जीवन का वह सार है, जिसके माध्यम से मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण और विकास होता है, इसी पद्धति के अनुसार हमारा विद्यालय विद्यार्थियों में शिक्षा और संस्कार दोनों का विकास कर परिवार, समाज व देश को विकास की ओर अग्रसर कर रहा है। समाज के बदलाव के लिए व्यक्ति में अच्छे गुणों की आवश्यकता होती है और उसकी नींव हमारे विद्यालय में बाल्यावस्था से ही प्रदान की जाती है। हमारा विद्यालय बच्चों में ज्ञान, कर्म और श्रद्धा इन तीनों गुणों को आत्मसात करवाता है, जो किसी भी समाज परिवार व देश की धुरी होते हैं।

     हमारा विद्यालय बच्चों को शारीरिक व आध्यात्मिक दोनों की शिक्षा प्रदान कर बच्चों का पूर्ण व संतुलित विकास करता है क्योंकि शिक्षा हमें जीविका देती है, तो संस्कार जीवन को मूल्यवान बनाते हैं।विद्यालय स्तर पर हमारे विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से भी बच्चों को अनुशासन, आत्म संयम, उत्तरदायित्व, आज्ञाकारिता, विनयशीलता, सहानुभूति, सहयोग व प्रतिस्पर्धा जैसे गुणों का विकास भी करवाया जाता है। शिक्षा में ही संस्कार समाहित वाक्य की सार्थकता अनुसार हमारा परिवेश बच्चों में भारतीय संस्कृति, परंपराओं, भाईचारा, एकता, दया व सहयोग की भावना का बीजारोपण भी करता है शिक्षा के साथ हमारा विद्यालय बच्चों में ज्ञान की अवधारणा को भी स्थान देता है

        हमारे विद्यालय में ज्ञान के माध्यम से ध्यान, जिज्ञासा, लग्न, परिश्रम, अनुशासन और अभ्यास के गुणों का आविर्भाव भी विद्यार्थियों में करवाया जाता है, क्योंकि बिना ज्ञान के शिक्षा व्यर्थ है। पुस्तकों को पढ़ने के साथ-साथ उनका चिंतन-नन करके विद्यार्थी स्वयं का आत्म-विश्लेषण हमारी शिक्षा पद्धति के द्वारा कर सकते हैं। इस प्रकार ज्ञान और शिक्षा दोनों का उचित समावेश कर हम विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास करते हैं, जो ज्ञान संस्कार के साथ में आए वह कालांतर में शव हो जाता है और जिस ज्ञान में संस्कार नियत हों, वह किसी भी स्थान पर बैठ जाए तो शिव हो जाता है। ऐसी उदात्त भावना के साथ हमारा विद्यालय विद्यार्थियों की सेवा में लगा हुआ है। हमारे विद्यालय में विद्यार्थियों की ह्रदय बगिया को संस्कार-जल से सिंचित किया जाता है और ऐसे विद्यार्थी अपने आप कोसत्यम शिवम सुंदरम से जोड़कर न केवल कल्याण हेतु तत्पर हो जाते हैं अपितु स्वयं को अध्यात्म के मार्ग से जोड़कर अपने मानव जीवन को सार्थकता प्रदान भी करते हैं।

          अंततः मैं यहीं कहना चाहता हूँ कि संस्कार और संस्कृति का बेजोड़ संबंध है, जो संस्कार के बिना ही संस्कृति को जीवित रखना चाहते हैं, वह तो ऐसा है जैसे पानी के बिना बाग को हरा भरा रखना । जीवन रूपी बाग तो संस्कार रूपी जल से ही फला-फूला  रहता है। जीवन में संस्कार की महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि-

शिक्षा जरूरी है संस्कारों की,संस्कृति की रक्षा के लिए।

शिक्षा जरूरी है कर्मों की, कर्तव्यों के निर्वहन के लिए।।

 


Clinging to our roots and relying on this mutating technology, we are certainly entering in a new era. We cannot deny the fact that our education system has witnessed a sea change in the past few years and is being affected and swayed by it distinctly.

The pattern of teaching and learning is in an experimental phase. The methods now adopted for imparting or rather sharing knowledge are now more stimulating, pragmatic and definitely productive.

It’s time to embrace an empirical approach to disseminate the ideas and experiences. And here we land  to the concept of Futuristic Education.

Teachers and parents must join hands for this endeavour to make it a successful venture. Let’s delve into few skills need to be imbibed to prepare our brigade of students.

   Experimental and Experiential Learning : Application of the acquired knowledge has become foremost. Practical methods are considered more effective than theoretical learning.

   Joyful Learning : Fun and learning should be an intrinsic and vital part in imparting the concept.

   Flexible Learning Patterns : Each child is unique in his or her own way. Respecting and understanding each child’s capability teachers should adopt flexible teaching methods.

   Assessment Techniques : Teachers need to be innovative in the assessment methods too. They should prepare them to survive in this competitive world and help them to become a global citizen.

 As education in general is constituted of significant and relevant information and ideas, we as teachers must groom our students to reach the pinnacle and soar high in all spheres of life. With the words of Malala Yousafzai we may conclude that “one book, one pen, one child and one teacher can change the world.”

 


Friday, July 16, 2021

 

 हमारे शिक्षा के उद्देश्य व आदर्श

   विद्या परम् बलम्’ अर्थात्  शिक्षा सर्वश्रेष्ठ बल है। शिक्षा, समाज एक पीढ़ी द्वारा अपने से दूसरी पीढ़ी के ज्ञान का हस्तांतरण है। इस प्रकार से शिक्षा एक संस्था के रूप में काम करती है, जो व्यक्ति विशेष को समाज से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है तथा समाज की संस्कृति की निरंतरता को बनाए रखती है। शिक्षा सफल लोगों को आकार देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हमारे विद्यालय में ऐसी ही उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है जो विद्यार्थियों के बुद्धि कौशल व ज्ञान को बढ़ाकर जीवन में सकारात्मक बदलाव लाती है।

    हमारे शैक्षिक वातावरण में बच्चा समाज के आधारभूत नियमों व व्यवस्थाओं से परिचित होकर समाज के प्रतिमानों एवं मूल्यों को सीखता है व समाज से जुड़ता है। हमारी शिक्षा पद्धति विभिन्न कौशलों, मानसिक, नैतिक और बौद्धिक सौंदर्य के उत्कृष्ट पर केंद्रित है। वर्तमान में आदर्श भारतीय समाज का निर्माण एक आदर्श शिक्षा पद्धति द्वारा ही संभव है जो कि हमारे विद्यालय का प्रमुख ध्येय हैं। हमारे विद्यार्थी विद्या ददाति विनयम् सूक्ति को भी चरितार्थ करते हैं। हमारे विद्यालय में शिक्षा का उद्देश्य चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व विकास, राष्ट्रीय संस्कृति का संरक्षण, प्रसार व ईश्वरभक्ति जैसे आदर्शों पर काम करना है ।हमारे शिक्षा के उद्देश्य व आदर्श एक नजर में-                                            


समग्रत: हम कह सकते हैं कि शिक्षा का उद्देश्य वर्तमान समय में शिक्षार्थी के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है। आज के शिक्षाविद मानते हैं कि एक शिक्षार्थी के अंतर्निहित शक्तियों को उजागर करना उसको बाहर निकालना है और शिक्षार्थी का सर्वांगीण विकास अर्थात मानसिक, शारीरिक व भौतिक सभी प्रकार से शिक्षार्थी को संपन्न व सशक्त बनाना ही शिक्षा का उद्देश्य है। हमारे विद्यालय में शिक्षा के इन्हीं उद्देश्यों के तहत विद्यार्थियों को विनम्र, सभ्य व संस्कारी बनाकर साहित्य, संगीत और कलानिपुण  कर उनका सर्वांगीण (मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक) विकास करना हैं।


माननीय अशोक जी अजमेरा

       भवन मंत्री

Monday, July 5, 2021

 


"The whole purpose of education is to turn mirrors into windows " -Sydney.J.Harris

Education in India is poised at an interesting inflection point  On the one hand, it is set to shed an outdated model for the new National Education Policy 2020. On the other, new digital platforms of learning and innovative techniques of teaching are propelling it to global standards to create new benchmarks.A well-educated generation with a high literacy rate is equipped to undertake social, economic, and political roles responsibly with an overarching awareness of the global issues. Such is the vision embedded in the NEP 2020, which, when fully implemented, promises to make education holistic and a lot more rewarding.

As we pop up from the coronavirus pandemic and enter on a new academic year, it is important to clearly understand the potential of evolution in Indian education as a result of these three forces: NEP and the accompanying new platforms and techniques of teaching and learning.

NEP 2020, with its provisions of redecorating the curriculum structure, assessment criteria and regulations, promises a brand-new approach to teaching and learning. The new 5+3+3+4 formula provides a strong underpinning with the first five years dedicated to foundational learning, followed by a regularly assessed academic growth through the preparatory, middle and secondary stages.

Key features of NEP 2020:-

1. Holistic development for students of all grades 

NEP will inspire a shift from rote learning to in-depth understanding. The curriculum content will be reduced to core essentials and create more space for critical thinking, discussions, and analysis. Teaching and learning will be more interactive, exploratory, collaborative, and experiential.

2. Flexibility in choice of subjects 

Students will enjoy far greater flexibility in choice of subjects, with no hard separation between the streams of arts, humanities, commerce and sciences.

3. Skill development 

The proposal of a year long course in grade 6-8 in carpentry, electric work, gardening, pottery, metal work etc. will help in skill development.

4.Better student assessment

NEP 2020 proposes Standardized state school exams for grades 3, 5 and 8. Board exams for 10 and 12. Exams to test literacy, numeracy, and foundational skills will be very important.

New platforms and techniques of teaching-learning

5. Digital revolution pedagogical innovations are perpetually creating new platforms of learning and techniques for teaching. 

NEP 2020 will further open the field for creativity. NEP envisions an autonomous body named National Educational Technology Forum to provide a platform for exchanging ideas and using technology to enrich teaching-learning experience.

E-learning platforms such as DIKSHA, SWAYAM & SWAYAMPRABHA will offer teaching and learning e-content. Blended learning is going to be the complementary mode of education.

 The beginning of change 

The Union Budget 2021-22 has already set the ball rolling with the announcement to qualitatively strengthen 15,000 schools across India to implement NEP. These shall serve as model schools for the others to follow. Going forward, the education sector must harness the forces of technology and pedagogy to further bolster the benefits accruing from NEP. That shall set Indian education on a rising curve of evolution.

Shikha Rathore

Primary Incharge




Wednesday, June 30, 2021

 

हमारा ध्येय : 21वीं सदी के नागरिक

बंधुगण ! संस्कृति-संस्कारों से ही होगा

विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास,

दे हम उन्हें संस्कारों के साथ कौशलों की सीख

बना रहे 21वीं सदी के व्यक्तित्व खास।


किसी भी राष्ट्र की परम उन्नति का प्रमुख आधार कौशल संपन्न युवा पीढ़ी ही हो सकती है, लेकिन वे युवा संस्कृति व संस्कारों से जुड़े हों, उनका मन सकारात्मकता से भरा हो, उनके मन में कुछ हटकर करने की तमन्ना हो, तभी वे समाज व राष्ट्र की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने विविध रचनात्मक कौशलों का उपयोग कर कुछ विशेष, प्रभावी व सकारात्मक कार्य कर सकेंगे।

हमारा विद्यालय विद्यार्थियों को संस्कृति व संस्कारों से जोड़े रखने के लिए जहाँ एक ओर भारतीय संस्कृति से जुड़े विविध त्योहारों, महत्त्वपूर्ण दिवसों, महापुरुषों की जयंतियों, पुण्यतिथियों, सामाजिक व धार्मिक उत्सवों एवं राष्ट्रीय पर्वों पर चेतना व प्रेरणा से परिपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन करके सात्विकता, सदाचार, सत्य, समर्पण, सेवा, सहयोग, शुचिता, संयम, सत्यनिष्ठा, परोपकार व अनेक मानवत्व से जुड़े गुणों का विकास कर दया-करुणा, बलिदान और संघर्ष की सीख देता है तो वहीं दूसरी और 21वीं सदी को ध्यान में रखकर संगठन क्षमता, संप्रेषण कौशल, रचनात्मक कौशल, नेतृत्व क्षमता, उत्तरदायित्व निर्वहन, कल्पना शक्ति, पहलपूर्वक किसी कार्य को करना, महत्त्वपूर्ण विचार क्षमता व समूह में कार्य करने संबंधी विविध कौशलों का विकास विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर पर विविध अवसर प्रदान करके किया जाता है।

वर्तमान सदी में कौशल से परिपूर्ण, सक्रिय युवाओं के लिए आवश्यक है कि वे तकनीकी ज्ञान, संप्रेषण कौशल में विशेष रूप से दक्ष हों, कर्म सौंदर्य के सच्चे उपासक हों व किसी भी कार्य की पूर्ण जिम्मेदारी लेकर उस कार्य को सफलता के चरम शिखर तक पहुँचाने का अपार उत्साह रखते हों। इसी बात को ध्यान में रखकर हमारे विद्यालय में विद्यालय स्तरीय गतिविधियों के अतिरिक्त समय-समय पर विभिन्न वेबीनार का आयोजन करवाकर, समर कैंप का आयोजन करके, विविध कार्यक्रमों व गतिविधियों में उन्हें उत्तरदायित्व देकर प्रोत्साहित करते हैं और उनकी क्षमताओं को जाग्रत कर उनमें कौशल विकास का कार्य किया जाता है।

21वीं सदी विकास व कौशल की सदी है, गतिपूर्वक स्वयं को आगे बढ़ाने की सदी है; लेकिन इस सदी को प्राण-चेतना प्रदान करने का कार्य संस्कृति व संस्कार ही करेंगे। 21वीं सदी इतिहास के पन्नों में तभी अमर हो पाएगी, जब उस सदी में कार्य करने वाले संस्कृति व संस्कारों से जुड़े हों। एम.पी.एस., प्रताप नगर, जयपुर का लक्ष्य पिछले 13 वर्षों से संस्कृति व संस्कारों से विद्यार्थियों को जोड़कर 21वीं सदी के लिए कौशलों से परिपूर्ण नागरिक तैयार करना रहा है और इस कार्य को हमारे विद्यालय की टीम अपने शिक्षण में NEP-2020 के अनुरूप नवाचार लाकर बड़ी ही चेतना, सकारात्मकता व क्रियाशीलता के साथ कर रही है।

देकर हम कौशल विकास की सीख

कर रहे तैयार 21वीं सदी के नागरिक,

समाज व राष्ट्र बनेगा हमारा उन्नत

गर संस्कृति-संस्कार संयुक्त होंगे ये नागरिक।

मुकेश राठी

मानद् सचिव,

एम.पी.एस., प्रतापनगर, जयपुर

Sunday, May 30, 2021

 

“Developing a Wholesome Personality.”




mps aims at developing a wholesome personality of mpsites.

Wholesome personality is a combination of healthy personality functioning can be characterised by high level of openness of feelings, positive emotions, straightforwardness and low levels on all facets of neuroticism.

At mps we look for 10 specific personality traits among our students.

  • Openness of feelings
  • Straightforwardness (i.e. being frank, sincere and ingenious)
  • Competence 
  • Warmth (being affectionate and friendly)
  • Positive emotions (expressing joy, happiness, love and excitement)
  •  Low levels of hostility
  •  Low anxiety (not being shy, fearful, nervous, tensed and rootless)
  •  Low depression
  •  Low vulnerability to stress
  • Low impulsivity (being able to control cravings and urges)

 You don’t have to have all those personality traits to have healthy life, but rather the key determination is the extent to which low scores on this profile block you from reaching your personal goals.

At MPS we offer a complete bouquet of maintaining strong mental health for the wholesome development of our students. We organize various activities comprising:

  • Education on good touch /Bad touch right from the primary classes  moving to middle & even senior level.

  • We organise mother daughter workshop for girls by Procter and Gamble for menstrual hygiene.
  • We have girls’ guilds and boy’s guild teacher in charges  who are holding regular meetings of  students and addressing adolescent  on various issues.
  • We have Yoga instructor at senior and primary level taking care of physical and mental strength  of the students assisted  by physical education teachers.
  • Sadh Sanskar Samiti formed by ECMS is organising Value Education programs by inviting spiritual guests from different corners of the country to inculcate morals and values in young children. Regularly such programs are organized in the school for benefit of young minds.

To further strengthen  the contribute in the whole some personality of the students. we have  school Counsellor and special educator taking care of the counselling related needs of the students.

There is a Fear Free environment in the school where in students can approach to the teacher and share his various problems, after the consultation with seniors and administrators with the involvement of parents students are dealt in a empathetically, keeping the CBSe guidelines in mind empowering the young minds.

Today we can proudly say that in our endeavor  to develop a wholesome personality, we have been able to groom, IITians , Bankers, Doctors, Chartered Accountants, Lawyers and  many more to the society and the journey continues……

Ashee Srivastava

Vice Principal


Saturday, May 15, 2021





"When a society changes, so then must its tools".

A developing mind needs more than just academics for a far reaching, comprehensive development. Current generation schools have become stake holders and certainly catching up with the transition and offer a plethora of opportunities for children.

People have warmed up to the idea of education being the key to the protean development instead of just a mean to acquire degrees and monetary success in life.

In today's scenario the schools have new allies in a child's overall growth. It is aptly quoted by WB Yeats “Education is not the filling of a pail, but the lighting of a fire.”                 

 In mps a child's curiosity is boosted, giving him/her wings and be freed from the shackles of mental blocks. It is well said by Albert Einstein ‘ The supreme art of the teacher is to awaken joy in creative expression and knowledge,’

The child's imagination gets stimulated and an encompassing curriculum lead to a well developed cognitive system. 

Our temple of learning paves  the way for transition from book literacy to the experience of existence. The mpsites are exposed to the influences coming from various cultural sources, they probe in and quelch their inquisitive minds.  

“The capacity to learn is a gift, the ability to learn is a skill, the willingness to learn is a choice”. 

Thursday, April 29, 2021




        शिक्षा  के प्रति  हमारा दृष्टिकोण

 शिक्षा वह साधन है जिसके द्वारा हम नए सपनों के साथ आगे बढ़ना सीखते  हैं और सफलता को आदर्श मानते हुए,नई दुनिया के साथ तालमेल रखते हुए अपनी  सांस्कृतिक विरासत को गरिमा  प्रदान करते है।

 हमारा विद्यालय भी इसी दृष्टिकोण के तहत विभिन्न प्रकार की सुनियोजित गतिविधियों के माध्यम से छात्रों का सर्वांगीण विकास करता हैं।हमारा विद्यालय विद्यार्थियों को समग्र विकास के लिए अवसर प्रदान कर विश्व स्तर पर जिम्मेदारनागरिकों का निर्माण करता हैं। जो विफलता के डर के बिना चुनौतियों का सामना करते हैं। असफलता के भय से मुक्त होने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करके आत्मविश्वास, लचीलापन, कृतज्ञता, क्षमा,सहनशीलता और परोपकार जैसे मूल्यों को विकसित करता हैं।

   ‘बहुजन सुखाय बहुजन हितायजैसे सिद्धातों का अनुपालन भी विद्यालयी विद्यार्थियों द्वारा किया जाता हैं। नैतिक मूल्यों के उत्थान में शिक्षकों की भूमिका सबसे कारगर प्रभावी मानी जाती हैं। शिक्षक ही अपने छात्रों के जीवन में ईमानदारीसदाचार,चरित्र निर्माण तथा कर्तव्यनिष्ठा जैसे मूल्यों का बीजारोपण करते हैं।

 बिना गुरू के ज्ञान की अवधारणा व्यर्थ हैं।वाक्य की सार्थकता आदरणीया  प्रधानाचार्या महोदया स्वंय बच्चों को नैतिक मूल्यों से युक्त कहानियाँ सुनाकर चरितार्थ करती हैं।नैतिक  मूल्यों का संवर्धन हमारे विद्यालय की प्रमुख विशेषता हैं। इन्हीं मूल्यों के बल पर हमारे छात्र जीवन के हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं।  हमें यह बताते हुए गर्व की अनुभूति होती हैं कि हमारे पूर्व छात्रो ने इंजीनियरिंग, मेड़िकल,कानून, सीए सीएस जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन किया हैं।

 हमारा उद्देश्य अपने छात्रों के कल्याण  के लिए निस्वार्थ भक्ति और समर्पण के साथ  काम करना हैं। माहेश्व पब्लिक स्कूल,प्रताप नगर एक वैश्विक परिप्रेक्ष्य हैं,जो भारतीय मूल्यों से ओतप्रोत एक सशक्त भारत की नींव का मूलाधार है।

  सकारात्मकता के दिव्य प्रकाश में ही दिखता है सफलता का मार्ग ......... मानव जीवन ईश्वर की सर्वोत्कृष्ट रचना है , इस बात क...