Sunday, July 7, 2024

 *T-20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम : विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा .....* 


T-20 विश्व कप में भारतीय टीम की जीत विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रेरणा की कारक बन सकती है। जिस प्रकार से भारतीय टीम ने सभी प्रकार की चुनौतियाँ का सामना करते हुए T-20 विश्व कप के प्रत्येक मैच में अपने षानदार प्रदर्षन से अपने आपको फाइनल तक पहुँचाया और महा विजय प्राप्त की, विद्यार्थीवर्ग अपने जीवन में कई स्थितियों में ऐसा महसूस करता है कि अब हम कैसे जीत पाएँगे.......शायद अब हमें सफलता नहीं मिलेगी... अब हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कैसे कर पाएँगे, हम चुनौतियों का सामना कैसे करेंगे ? लेकिन भारतीय टीम की ऐतिहासिक व प्रेरणादायी महा विजय से प्रेरणा लेते हुए विद्यार्थीवर्ग अपना हर क्षेत्र में श्रेष्ठतम प्रदर्षन कर स्वयं को सफलता के स्वर्णिम दरवाजे़ तक ले जा सकता है। भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी ने अपनी टीम को विश्व विजेता बनाने हेतु हर मैच में अपनी अलग-अलग विशेष भूमिका अदा की और टीम को विजय दिलाई, विद्यार्थीवर्ग को भी  अपने अध्ययन के प्रति पूर्ण समर्पण दिखाना चाहिए ..... अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए रंचमात्र भी मन में प्रमाद का भाव नहीं लाना चाहिए.... लक्ष्य प्राप्ति के अंतिम पलों में भी पूर्ण परिश्रम कर अपने उन्नत लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। भारतीय टीम के कप्तान ने हर मैच में एक विशेष योजना बनाई और टीम को श्रेष्ठतम विजय तक ले जाने का कार्य किया, इसी प्रकार विद्यार्थियों को जीवन में आने वाली विविध परीक्षाओं के लिए एक विशेष योजनाबद्ध तरीके से अपने ऊपर कार्य करना चाहिए, ऐसा करने पर सफलता रूपी निर्झर मन को आनंद ही देगा। विश्व कप विजेता भारतीय टीम की तरह हर विद्यार्थी ही नहीं, हर व्यक्ति भी अपनी विषेष जागरूकता से अपने जीवन को उन्नत बनाने का कार्य कर सकता है। इसी भाव को प्रकट करती हुई एक प्रेरक कविता..........

विराट कोहली ने जब 

अपनी विराटता दिखाई।

T-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी 

भारत के पास जो आई।।

सूर्य कुमार ने दिखाया 

बाउंड्री लाइन पर अपना हुनर।

तभी तो आउट हो 

पैवेलियन पहुॅच गए मिलर।।

हार्दिक पांड्या ने अंतिम 

ओवर में किया कमाल।

तभी हुआ दक्षिण अफ्रीका 

टीम का बड़ा बुरा हाल।।

रोहित शर्मा ने कैप्टनशिप में अपनी 

किया संपूर्ण टूर्नामेंट में बड़ा ही कमाल।

उनकी दमदार बल्लेबाजी के सामने 

सभी विरोधी टीम का था बुरा हाल।।

फाइनल में अक्षर पटेल ने 

बनाकर शानदार 47 रन।

कर दिया 140 करोड़ 

भारतीयों के मन को प्रसन्न।।

18वें ओवर में जसप्रीत 

बुम्रा ने कमाल ऐसा किया।

ले 1 विकेट मानो भारत की 

झोली में वर्ल्ड कप डाल दिया।।

कुलदीप , पंत, जडेजा, शिवम व अर्शदीप की बात ही कुछ और है।

T-20 वर्ल्ड कप के संपूर्ण टूर्नामेंट

में रहा इन्हीं के नाम का शोर है।।

भारतीय टीम की यह जीत 

है सभी के लिए प्रेरणा विशेष।

हर पल जागरूक रहकर, 

जीवन को बना सकते हैं सभी विशेष।


रीटा भार्गव

प्रधानाचार्या, 

एमपीएस, प्रतापनगर, जयपुर

1 comment:

  1. एकदम सटीक विश्लेषण ..... इस प्रकार के मोटिवेशन प्रदान करने वाले प्रसंगों से विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाता रहना चाहिए।

    ReplyDelete

  सकारात्मकता के दिव्य प्रकाश में ही दिखता है सफलता का मार्ग ......... मानव जीवन ईश्वर की सर्वोत्कृष्ट रचना है , इस बात क...